Sunday, June 13, 2010

पैचान कौन?

नीचे के तीनों चित्र जिन महाशय के हैं उन्हें आप अच्छी तरह से जानते हैं! अब देखना यह है कि आप उन्हें पहचान पाते हैं या नहीं? तो बताइये कि ये चित्र किन महाशय के हैं?

15 comments:

सूर्यकान्त गुप्ता said...

shaayad lambuaa mahaan adaakar amitabh bachchan ke hain.

संजय बेंगाणी said...

इनके पिता कवि थे.

डॉ टी एस दराल said...

बड़े स्मार्ट लग रहे हैं , अवधिया जी ।

Unknown said...

डॉ टी एस दराल

ये मेरे फोटो नहीं है दराल जी! पहेली बहुत सरल है इसलिये सही जवाब आने शुरू हो गये हैं जिन्हें मैं बाद में प्रकाशित करूँगा।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

आख़िरी तो अमिताभ बच्चन की सी लगती है...

शिवम् मिश्रा said...

पहली का तो कुछ पता नहीं; दूसरी राजीव गांधी और तीसरी अमिताभ बच्चन |

डॉ टी एस दराल said...

ओह तो ये तीनों अलग अलग हैं ।
पहली का तो पता नहीं चल रहा लेकिन दूसरी और तीसरी हमें भी राजीव गाँधी और अमिताभ बच्चन की लग रही हैं ।
शायद पहली भी अमिताभ की ---?

Unknown said...

हिंट के तौर पर मैं यह बता देना चाहता हूँ कि ये तीनों चित्र एक ही व्यक्ति के हैं।

ajay saxena said...

ये तो छोरा गंगा किनारे वाला है..जो अब कल्लू से कालिया बनते- बनते शंहनशांह बन गया है....भाईजी

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

ये तो बाल अमिताभ की तस्वीरे हैं....

Unknown said...

सूर्यकांत गुप्ता, संजय बेंगाणी, अजय सक्सेना, वत्स जी, आप सभी ने बिल्कुल सही पहचाना! ये अमिताभ बच्चन जी के बचपन की तस्वीरें हैं।

डॉ टी एस दराल said...

जिंदगी के सफ़र में इंसान की शक्ल कितनी बदलती है । बस तासीर नहीं बदलनी चाहिए ।

निर्मला कपिला said...

ब हम क्या कहें ? धन्यवाद

"सांड" बनारसी said...

aj se 10 din pahale mere pas mail me aaya th yah foto

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

एक ठीक फ़ोटो मा राजीव गांधी के बचपन हे
अऊ एक ठीक जा अवधिया जी के पचपन हे

अतकेच समझ मा आईस

जोहार ले