Wednesday, May 18, 2011

अपने शरीर के विषय में आप कितना जानते हैं?

  • आपका शरीर 24 घण्टे में 23040 बार श्वास-प्रश्वास क्रिया करता है और 438 घनफुट हवा श्वास में लेता है।
  • आपका शरीर 24 घण्टे में 750 मांस पेशियों को उपयोग में लाता है।
  • आपका शरीर 24 घण्टे में 70 लाख मस्तिष्क कोशिकाओं को व्यायाम देता है।
  • आपका शरीर 24 घण्टे में 85.6 केलोरी ताप छोड़ता है।
  • आपका शरीर 24 घण्टे में 450 घनफुट/टन शक्ति तैयार करता है।
  • आप 24 घण्टे में लगभग 4800 शब्द बोलते हैं।
  • आप 24 घण्टे में लगभग 1.5 से 2 लिटर पानी पीते हैं।
  • आपका शरीर 24 घण्टे में लगभग 1.43 पॉइन्ट पसीना निकालता है।
  • आपके शरीर के भीतर आपका खून 24 घण्टे में 16.80 करोड़ मील यात्रा करता है।
  • आपका हृदय 24 घण्टे में 1,03,689 बार धड़कता है।
  • एक सामान्य व्यक्ति के शरीर में औसतन 5-6 लिटर खून होता है।
  • खून की गति 65 कि.मी. प्रति घण्टा होती है।
  • मुख से मलद्वार तक पाचन संस्थान की नली की लम्बाई 32 फुट होती है; छोटी आँत 22 फुट और बड़ी आँत 8 फुट होती है।

7 comments:

Rahul Singh said...

बड़ा लंबा हिसाब-किताब है.

Unknown said...

aaj bahut kuchh jaan liya mahoday !

aabhaar !

Rakesh Kumar said...

1.43 point पसीना कितना लीटर हुआ ?

आपने अच्छा हिसाब किताब प्रस्तुत किया है.

मेरे ब्लॉग पर आईयेगा ,आपका स्वागत है.

राज भाटिय़ा said...

अच्छा हिसाब किताब बताया आप ने धन्यवाद

Satish Saxena said...

बड़े काम की, हैरत अंगेज़ सूचना दी आपने ! हार्दिक शुभकामनायें आपको !

Sawai Singh Rajpurohit said...

क्या बात है बहुत खूब जानकारी आपका आभार

प्रवीण पाण्डेय said...

बड़े ही रोचक तथ्य।